
Kota/ शहर एसपी ऑफिस में आईजी रविदत्त गौड़ और एसपी डॉक्टर अमृता दुहन ने कोचिंग संस्थान संचालकको प्रतिनिधिओ एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक ली, इसमें कोचिंग एरिया में अपराधीक गतिविधियों पर रोक लगाने एवं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा आत्महत्या के कारणों पर विचार विमर्श हुआ, एसपी डॉक्टर अमृता ने बताया कि कोचिंग 25- 25 स्टूडेंटों का ग्रुप बनाने के लिए कहा, इन पर मॉनिटरिंग के लिए एक हेड बॉय या हेड गर्ल होगी, कोचिंग संस्थानों व हॉस्टल के बाद शिकायत बॉक्स लगेगे, जिसमें छात्र अपनी बात कह सकेंगे, कोचिंग इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगाने पर भी बात हुई, एसपी ने बैठक में कहां है कि कोचिंग एरिया में बिकने वाले मादक पदार्थ और नशे की सामग्री पर पूर्ण बैन लगा या जाएगा,