उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

ब्रेकिंग*अयोध्या में अब चलेगी डबल डेकर बस- दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री

अयोध्या।*लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर बोले परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह,

ब्रेकिंग

 

अयोध्या में अब चलेगी डबल डेकर बस- दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री

 

अयोध्या।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर बोले परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह,

 

कहा सपा और कांग्रेस पहले भी गठबंधन कर चुकी है, सपा और बसपा भी गठबंधन कर चुकी है, कोई ऐसा दल नहीं है जो मोदी के खिलाफ गठबंधन न किया हो लेकिन मोदी के लहर को कोई रोक नहीं पाए, इस बार तो मोदी जी की सुनामी है, इस सुनामी में सब बह जाएंगे।

 

राहुल गांधी स्वयं अपना सीट छोड़कर केरल भाग गए थे, इस बार उनकी माताजी राजस्थान से राज्यसभा की सदस्य बन गई है, एक सीट लोकसभा की थी वह भी छोड़ दी, जो नेता खुद मैदान छोड़कर भाग रहे हो वह अपने समर्थकों को कैसे जीत पाएगा, मोदी जी और योगी जी की यहां डबल इंजन की सरकार है, उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीट बीजेपी जीतेगी।

 

होली के त्योहार पर चलेगी स्पेशल बस, होली के चार दिन पहले व होली के चार दिन बाद तक चलती रहेगी स्पेशल बसें।

 

अयोध्या में डबल डेकर बस चलाने जा रहे हैं, इलेक्ट्रिक बसें जो अब तक केवल शहर में चल रही थी अब उनका दायरा बढ़ाया जाएगा,अयोध्या से गोरखपुर, अयोध्या से लखनऊ, अयोध्या से काशी और अयोध्या से प्रयागराज भी जोड़ा जाएगा, इन रूट पर ई बसों को चलाया जाएगा।

नेपाल की विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद का स्वागत करने अयोध्या पहुंचे थे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!