
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी तरस रही है तेरे दरस को अब तो ले लो खबरिया, चेयरमैन साहब जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील व नगर पंचायत निघासन क्षेत्र के अटल नगर( नकटहा) की जहां गांव में बनी पड़ी है आधी अधूरी नालियां गांव के अंदर नहीं है पानी निकलने का कोई रास्ता पूरी तरह से नाली निर्माण ना होने के की वजह से हर घरों में भरा है नल का पानी जिसकी वजह से गांव वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और जिम्मेदार व्यक्ति लंबी सांस लेकर बैठे हुए हैं और अभी भी विकास की योजना बना रहे हैं आखिर कब तक बनाते रहेंगे योजना कब होगा गांव में संपूर्ण नाली का निर्माण कब मिलेगी गांव वालों को घरों में भरे गंदे पानी की समस्या से निजात अगर ऐसे ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब गंदे पानी की वजह से फैलेंगी बीमारियां और लोगों को करना पड़ेगा बहुत बड़ी मुसीबत का सामना, गांव वालों ने एक लंबी आस लगा रखी है जिम्मेदार लोगों से देखना यह है कि कब इस समस्या से निजात दिलवाएंगे या योजना ही बनाते रहेंगे अपने क्षेत्र को विकसित करने के लिए,