उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंशाहजहाँपुर

खुटार में दिन दहाड़े हुई धोखाधड़ी महिलाओं से ठगे जेवर

शाहजहांपुर के खुटार में दिन दहाड़े बाइक सवारों ने की जेवरों की ठगी

सावधान ,सावधान

बाइक लुटेरे ने घर में घुसकर महिलाओं को बनाया बेवकूफ, जेवर लेकर हुए फरार, लुटेरों के फोटो सीसी कैमरे में हुए कैद

खुटार नगर में दिनदहाड़े दो बाइक चोरों ने लूटे जेवर , पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत

शाहजहांपुर। आदर्श नगर पंचायत खुटार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने विजय शर्मा के घर पर दो बाइक लुटेरे लगभग दिन के 12:00 बजे आए। तथा महिलाओं से आभूषण साफ कराने के लिए कहा, महिलाओं ने सोने के कंगन एवं सोने की चेन साफ करने के लिए दे दी। इसी बीच पीड़ित के घर की महिला छत पर कपड़े उठाने के लिए चली गई। तथा उक्त आभूषण जो कपड़े में लपेटकर चोरों ने दिए थे उन्हें खोलकर भी नहीं देखा, कपड़े लेकर जब छत से नीचे पीड़ित के घर की महिलाएं आए तो कपड़े को खोलकर देखा तो उसमें ईट बधी थी। ईट को देखकर महिलाओं के होश उड़ गए तथा परिजन दोनों लुटेरे की तलाश में जुट गए। लुटेरे तब तक फरार हो चुके थे ।परिजनों ने बताया उक्त घटना की सूचना पुलिस को दी गई ।मौके पर पुलिस जांच में जुटी है लुटेरों के फोटो सीसी कैमरे में कैद हो गए हैं एक लुटेरा मोटरसाइकिल पर सवार घर के बाहर खड़ा दिखाई दे रहा है तथा दूसरे फोटो में एक लुटेरा काउंटर पर खड़ा है तथा दूसरा पीछे खड़ा दिखाई दे रहा है पुलिस लुटेरों की खोज भी में जुट गई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!