
शामली। कैराना पुलिस ने एक कार से 10 किलो चरस बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने मौके से दो ड्रग्स तस्करों को भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया है। बताया गया कि बुधवार की देर रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शामली रोड पर बाईपास फ्लाईओवर के पास एक कार के अंदर से 10 किलो चरस बरामद की। दोनों आरोपी यह चरस पानीपत देने जा रहे थे।सूचना मिलने पर पुलिस ने शामली रोड पर बाइपास फ्लाईओवर के पास से मायापुर जाने वाले मार्ग पर घेराबंदी की। इस दौरान शामली की ओर से आ रही एक कार को रुकने का इशारा किया तो चालक ने गति बढ़ा ली। पुलिस ने पीछा करते हुए कार को कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान कार के अंदर से 10 किलो चरस बरामद हुई।पुलिस ने चरस तस्करी के आरोपी गुफरान निवासी मोहल्ला आलकला कैराना व वाहिद निवासी करमूखेडी कोतवाली शामली को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी विरेंद्र सिंह कसाना ने बताया कि चरस तस्करी के आरोप में गुफरान व वाहिद को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी रात में हरियाणा में चरस सप्लाई करने जा रहे थे। दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया।