Uncategorizedताज़ा ख़बरें

मदरसा शेख जकरिया रहमतुल्लाह अलैहे

मदरसा शैख़ ज़करिया ऱह लि तहफ़िज़िल क़ुरआन एजुकेशन ट्रस्ट क़ी बैठक हुई संपन्न

झांसी! मदरसा शैख़ ज़करिया ऱह लि तहफ़िज़िल क़ुरआन एजुकेशन ट्रस्ट क़ी एक मीटिंग हुयी मदरसे क़ी कमेटी बनाई गयी और मदारिस क़ी अहमियत पर हज़रत मौलाना खुर्शीद साहब क़ासमी सदर जामिअत उलमा शहर झाँसी का अहम बयान रहा और मौलाना ने मदरसे मे स्कूली निज़ाम क़ायम हो इसपर रौशनी डाली क़ारी ग़ुलाम रसूल साहब ने मीटिंग का आगाज़ तिलावत और नात से किया मीटिंग के ख़तम पर मुफ़्ती रईस साहब ने आने वाले मेहमान का शुक्रिया अदा किया मदरसे क़ी मीटिंग मे हाफ़िज़ अशफ़ाक़ साहब इस्हाक़ उर्फ़ खलीफा टायर वाले साहब, मौलाना रिज़वान साहब क़ासमी,मौलाना मुख़्तार क़ासमी,अमजद मंसूरी,युसूफ राईन अजमेरी राईन महाराजा बेंड,शैख़ मुहम्मद राईन,आसिफ राईन इतवारी गंज, अनीस नूर मुहम्मद, हाफ़िज़ अनवर, हाफ़िज़ सिद्दीक़, हाफ़िज़ आसिफ,शरीफ राईन समद राईन करेरा, मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!