Uncategorizedताज़ा ख़बरें

समग्र आईडी की ई केवाईसी की जाए

पीएम जनमन की समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने दिए निर्देश

श्योपुर

 

मांगीलाल बिसारिया

 

श्योपुर। कमिश्नर दीपक सिंह ने गूगल मीट के माध्यम से पीएम जनमन योजना की समीक्षा बैठक में निर्देश दिये कि समग्र

 

आईडी की ई-केवायसी सुनिश्चित की जायें तथा पीएम जनमन योजना के तहत विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं में शत

 

प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान किया जायें। इस अवसर पर चंबल एवं ग्वालियर संभाग के जिलों के कलेक्टर सहित विभिन्न

 

अधिकारी उपस्थित रहें। गूगल मीट के दौरान कलेक्ट्रेट सभाकक्ष श्योपुर में सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक मिश्रा, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण एमपी पिपरेया, सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत, महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पाण्डेय, एलडीएम आरपी शर्मा, ई-गर्वेनेस प्रबंधक धमेन्द्र मीणा, फूड आफिसर सुनील शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। कमिश्नर दीपक सिंह ने निर्देश दिये कि सभी जिलो में शत प्रतिशत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जायें, उन्होंने कहा कि विशेष कैम्प लगाकर शेष लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। इसी प्रकार सभी को खाद्यान पात्रता पर्ची प्रदान की जायें।

 

कमिश्नर दीपक सिंह ने समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिये कि सभी जिलो में खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के उद्देश्य से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। अधिक से अधिक सेम्पल लिये जाये तथा आम लोगों में मिलावट के प्रति जागरूकता लाई जायें। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा पीएम जनमन के तहत विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों तथा खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी प्रदान की गई

मांगीलाल बिसारिया की रिपोर्ट

मो.9039183573

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!