Uncategorizedगढ़वाझारखंडताज़ा ख़बरेंशिक्षा

बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र में मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण लिखे

शांतिपूर्ण परीक्षा लिखे। मैट्रिक

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा:

बंशीधर नगर से:

बुधवार को चार केंद्रों दो पर मैट्रिक के कुल 2248 में 2235 व इंटर के कुल 708 में 707 परीक्षार्थी शांतिपूर्ण परीक्षा लिखे। मैट्रिक के 13 व इंटर के 1 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहा। अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक सविता गुप्ता ने बताया कि मैट्रिक के कुल 427 में 425 व इंटर के कुल 49 में 48 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। एसपीडी इंटर महाविद्यालय के राजू प्रसाद राज ने बताया कि मैट्रिक के कुल 648 में 646 व इंटर के सभी 54 बच्चे परीक्षा लिखे।

 

वहीं राकृउवि चितविश्राम के अमित कुमार ने बताया कि मैट्रिक के कुल 532 में 528 व इंटर के सभी 364 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। जबकि जमा दो उच्च विद्यालय के वीरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि मैट्रिक के कुल 641 में 636 व इंटर के सभी 5 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे। टीडीएम इंटर महाविद्यालय के धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि इंटर के सभी 82 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। मां नगीना शाही महिला महाविद्यालय के सविता कुमारी ने बताया कि इंटर के सभी 25 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। सरस्वती विद्या मंदिर के रविकांत पाठक ने बताया कि इंटर के सभी 129 बच्चे परीक्षा में शामिल थे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!