
Kota/ चित्रकार व्याख्याता डॉ राजेंद्र बैरागी रामायण चित्र श्रृंखला दो दिवसीय प्रदर्शनी बुधवार को चंद्रेसल मंदिर में लगाई गई, प्रदर्शनी का उद्घाटन महामंडलेश्वर साध्वी हेमा सरस्वती ने किया, विशेष अतिथि रामधाम आश्रम के लक्ष्मण दास महाराज, पेंशन समाज के अध्यक्ष रमेश चंद्रगुप्ता सनाढय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष हरि सूदन शर्मा, जन शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष आर पी गुप्ता, रामकृष्ण शिक्षण संस्थान के युधिष्ठिर चांदसी रहे l डॉ राजेंद्र बैरागी में बताया कि रामायण चित्रों पर 2 साल काम किया, उनकी पहली पेंटिंग प्रदर्शनी में लगभग 40 पेंटिंग प्रदर्शित की गई, जिसमें भगवान राम के जीवन के विभिन्न प्रसंगों को दर्शाया गया, चंद्रेसल मठ मेला समिति के अध्यक्ष हरि ओम वैष्णव, उपाध्यक्ष प्रेम शंकर गौतम व विनोद जांगिङ, निरंजन वैष्णव आदि मौजूद रहे l