Uncategorizedअम्बालाताज़ा ख़बरेंहरियाणा

शंभू बार्डर पर ए एस आई कौशल कुमार की मौत, किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने की तैयारी

अम्बाला: केंद्र सरकार की और से मंसूर, उड़द,अरहर ( तुर ) मक्की और कपास की फसल पर अनुबंध की शर्त न्यूनतम समर्थन मूल्य ( एम एस पी ) की गारंटी का प्रस्ताव किसानों ने नामंजूर कर दिया है। किसान नेता सवरन सिंह पंधेर ने कहा है कि वह सरकार से बातचीत जारी रखेंगे। 21 फरवरी को सुबह 11 बजे दिल्ली कूच किया जाएगा। अम्बाला शंभू बार्डर पर आज भी शांति बहाल रही। मगर किसान 21 तारीख को दिल्ली कूच की तैयारीयों में लगे हैं। किसान घ्घर नदी में रास्ता बनाने के लिए मिट्टी के कट्टे भर कर ट्रैक्टर ट्रालियों में लोड कर रहे हैं। बताया जा कि किसानों ने जेसीबी, हाइड्रा, पोकलेन जैसी मशीनें धरना स्थल पर मंगवा ली है। हालांकि किसानों ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है कि वह घघर नदी में मिट्टी डालकर रास्ता बनाकर जाएंगे व बैरीकेडिंग तोड़ कर आगे बढ़ेंगे। किसानों के आंदोलन के चलते दिल्ली अमृतसर हाईवे बंद है।
मार्कंडेय नदी के पुल वाले हाईवे पर ढील देने की बजाए सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। सरकार के साथ हुईं किसानों की मीटिंग विफल होने के पश्चात सुरक्षा बलों के जवान और भी अलर्ट हो गए हैं। ऐसे में दिन भर राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज अम्बाला में शंभू बार्डर पर तैनात ए एस आई कौशल कुमार की मौत हो गई है ।ए एस आई कौशल कुमार अम्बाला मे एस पी आफिस में ड्यूटी करता था। जानकारी के अनुसार कौशल कुमार यमुनानगर के मुस्तफाबाद के गांव का रहना वाला था। शंभू बार्डर हाईवे पर मौजूद ढाबे एवं छोटे दुकानदारों आटो चालकों का काम किसान आंदोलन के कारण पुरी तरह से ठप हो गया है।
सूत्रों के मुताबिक किसान अंदर खाते कर रहे हैं बड़ी तैयारी ।
वरिष्ठ किसान नेता लखविंदर सिंह ने कहा कि बैठक में समझौता ना होना यह दर्शाता है कि सरकार के मन में खोट है। सरकार किसानों की मांगें मानने के मूड में नहीं है। इस लिए किसानों ने भी दिल्ली कूच को लेकर बड़ी तैयारियां पूरी कर ली है। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी हालत में किसानों को रोक नहीं पाएंगी। किसान सभी रुकावटों,बैरिकेटों को तोड़ कर दिल्ली जाएंगे। ट्रालियों में आए सैकड़ों किसानों के पास अपने मोबाइल फोन, लाइटें, एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है। उन्होंने राजमार्ग पर लगी लाईटों के तार काटकर अपने कनेक्सन जोड़ दिए हैं।जिस जगह किसानों को संबोधन करने के लिए मंच बनाया गया है वहां के लाउडस्पीकरों के लिए बिजली को ट्रैक्टर से बनाया जा रहा है दिन भर ट्रैक्टर स्टार्ट रहता है।
वार्ता और टकराव दोनों के लिए तैयार।
किसान नेता जयसिंह जलबेडा ने कहा है कि हम 21 तारीख को दिल्ली कूच के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि पहले हमारी कोशिश है कि शांतिपूर्ण वार्ता से हल निकल जाए अगर बात चीत विफल रही तो हम दिल्ली कूच करेंगे। चाहे फिर टकराव में लाठी, आंसू गैस के गोले ही क्यों ना झेलने पड़े। स्थिति जो भी हो दिल्ली कूच हर हाल में होगा। वही हरियाणा के किसानों को पुलिस प्रशासन ने सख्ती से रोक रखा है। उन्होंने बताया कि पंजाब के किसान बैरिकेडिंग तोड़ कर आगे बढ़ेंगे तो उधर हरियाणा के किसान भी हमारे साथ आगे जुड़ जाएंगे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!