
टीम हर घर शिक्षा ने बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए परिक्षा से पहले दिए टिप्स
सरमथुरा धौलपुर
नाहर सिंह मीना
बारी,धौलपुर। राजस्थान बोर्ड की 8 वी ,10 वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अगले मार्च माह में शुरू हो जाएंगी। ऐसे में छात्रों से अनुरोध है कि वे अपनी कमर कस लें। इन एग्जाम्स को लेकर कोई टॉप करने की सोचता है तो कोई सिर्फ पास होने की होने की कामना करता है। इस समय हर छात्र के मन में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर ही अंत:द्वंद चलता है। हर कोई इन परीक्षाओं में अच्छे से अच्छा करने की सोचता है और इसलिए जमकर मेहनत करते हैं। लेकिन फिर भी काफी फीसदी स्टूडेंट्स के कम मार्क्स आते हैं। ऐसे में हम आपको बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने की कुछ बेहतरीन टिप्स बताएंगे। जिससे आप एग्जाम में 90% से भी ज्यादा नंबर हासिल कर पाएंगे। कुछ बच्चे पेपर की डेट नजदीक आते ही तनाव महसूस करने लगते हैं और परीक्षा के परिणाम को लेकर चिंता करने लगते है। ऐसे में छात्रों के लिए सबसे जरूरी है कि वे इस समय पूरी तरह से परीक्षा की तैयारियों पर ध्यान दें । हालांकि, परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ छात्रों के लिए मानसिक तैयारी भी जरूरी है। इसलिए टीम ने छात्रों के लिए नीचे कुछ अहम टिप्स साझा किए जिन्हें फॉलो कर के परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकेंगे और साथ ही परीक्षा में करीब 90 प्रतिशत से अधिक अंक भी हासिल कर पाएंगे। राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल बरौली पुरा के प्रधानाचार्यने इसी बात को लेकर बच्चों को अपनी राय दी है। प्रधानाचार्य महाराज सिंह मीणा ने बताया कि परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र सोशल मीडिया से एग्जाम तक दूरी बना लें, जिससे उनका पूरा फोकस सिर्फ अपनी पढ़ाई पर रह सके. वहीं उन्होंने कहा कि इन दिनों बच्चों को अपने खान-पान का बहुत अधिक ध्यान रखना चाहिए, जिससे उनका स्वास्थ्य अच्छा रह सके। जिस बच्चे का स्वास्थ्य अच्छा रहता है, वह पढ़ाई भी अच्छे से कर सकता है। टीम के सक्रिय कार्यकर्ता भूरी सिंह मीणा ने बताया कि बोर्ड विद्यार्थी 10 सालों का पेपर सॉल्व करें ।
हर चैप्टर के महत्वपूर्ण टॉपिक्स के नोट्स तैयार करें। पिछले 10 वर्षों में बोर्ड परीक्षा में आए सभी पेपर की रिवाइस करते रहें और उसे 2 घंटा 30 मिनट में सॉल्व करें। जिससे एग्जाम में पहुंचने पर उनके पास 30 मिनट का अतिरिक्त समय बच सके और जो भी कमियां पेपर करने में रह गई है वह पूरी की जा सके। इस तरह से अगर बच्चे अपने पेपर की तैयारी करेंगे तो वह निश्चित ही शत प्रतिशत अंक लेंगे। किसी सवाल पर अटक रहे हों तो एक्सपर्ट, टीचर या सीनियर से बात करें।
फॉर्मूला रखें याद, करें निरंतर अभ्यास
मैथ्स के टीम के कार्यकर्ता पुष्पेंद्र मीना ने बताया कि मैथ की तैयारी को लेकर भी बच्चों को स्ट्रेस से दूर रहना चाहिए और मैथ के फार्मूला को रिवाइज कर उन पर अपनी पकड़ बनानी चाहिए। मैथ में जिस भी बच्चे की फार्मूला पर अधिक पकड़ होती है, उनके अंक शत प्रतिशत आने की पूरी संभावना रहती है। बच्चों को लगातार रिवाइस करते रहना चाहिए और अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए तैयारी में जुट जाना चाहिए। अगर आप लगातार 2-3 घंटे पढ़ाई करते हैं तो फिर उससे ऊब जाते हैं। ऐसे में आप बीच में एक ब्रेक जरूर ले लें। आपका माइंड भी रिलेक्स होगा और आप दोबारा अच्छे से पढ़ाई शुरू कर पाएंगे। अब ब्रेक का मतलब फोन चलाना या गेम खेलने से बिल्कुल नहीं है। ब्रेक के दौरान आप फ्रेश हवा में घूम सकते हैं। टीम ने सेमीनार समाप्ति पर बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की और इस मौके पर टीम हर घर शिक्षा के साथ छात्र – छात्राए व स्कूल स्टाफ अनिल कुमार, जितेंद्र कंसाना,केदार सिंह, देवेन्द्र कुमार, अनुराधा चौदरी, सीताराम मीना, कल्पना मीना, रीना शर्मा , जितेंद्र जाटव, पुष्पेंद्र कुमार मीना एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।