
रोड मे पड़े चांदी की पायल मिलने पर व्हाट्सएप के माध्यम से मानवता का परिचय देते हुए पायल के असली मालिक तक पहुंचा
नगरी..19/2/24 अशोक संचेती
कीर्तन कौशल संकरा निवासी को नगरी रोड पर एक चांदी का पायल जो करीब 5से 7 हाजर की होगी मिला कीर्तन कौशल चांदी के पायल मिलते ही मानवता का परिचय देते हुए पायल की फोटो खींचकर व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया जिसके चलते जिसकी पायल गुमी होगी वहां देखकर अपनी पायल वापस लेने आएगा यह सोचकर अपने उच्च विचार रखते हुए आज के समय में इस तरह पहला करना एक अच्छे व्यक्तित्व के निशानी झलकती दिखाई दी और पायल की फोटो देखकर जिसका पायल खोया था उसे बहन ने अपनी पायल की दूसरी जोड़ी का फोटो खींच उनके पास भेजा और अपनी एक पैर की पायल लेकर पहुंची पायल लेने पहुंची यहां पायल जीवन साहू नगरी निवासी के घर का था पायल मिलते ही कीर्तन कौशल को धन्यवाद ज्ञापित किया इस मानवता के लिए क्षेत्रवासी भी कीर्तन कौशल की काफी प्रशंसा की हेलो फोन लगाकर उनकी प्रशंसा कर रहे हैं और उनको धन्यवाद स्थापित कर रहे हैं