Uncategorizedताज़ा ख़बरें

गरियाबंद : शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ

जिले में शिशु संरक्षण माह का आयोजन 16 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक

रिपोर्ट – ईश्वर सिंह यादव गरियाबंद : शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ

जिले में शिशु संरक्षण माह का आयोजन 16 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक किया जा रहा है। इस अभियान में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को विटमिन-ए व 6 माह से 5 वर्ष के बच्चों को आरयन सिरप पिलाया जा रहा है। जिला गरियाबंद के 9 माह से 5 वर्ष तक के 52165 बच्चों को विटामिन-ए की खुराक एवं 6माह से 5 वर्ष तक के 57505 बच्चों को आयरन सिरप, 1326 सत्र आयोजित कर सभी स्वास्थ्य केन्द्रों व आंगनबाड़ी में पिलाये जाने का लक्ष्य है।

शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिपरछेड़ी में जिला पंचायत के सभापति श्री फिरतू राम कंवर, सांसद प्रतिनिधि श्री ईश्वर वर्मा और सरपंच श्री गैंदलाल दीवान के द्वारा 9 माह से 5 वर्ष के बच्चों को विटमिन-ए व आयरन सिरप 6 माह से 5 वर्ष के बच्चो को पिलाकर किया गया।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी. बारा ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 माह से 05 वर्ष के सभी बच्चों को विटामिन-ए छः माह के अंतराल में एवं 6 माह से 5 वर्ष बच्चों को आरयन सिरप सप्ताह में 2 बार सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में पिलाया जा रहा है। बच्चो का वजन कराना, कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन, 0 से  5 वर्ष के बच्चों का नियमित टीकाकरण व गर्भवती महिलाओं के लिए गोली आयरन की दिया जा रहा है एवं जो बच्चे छुटे जायेगें उन बच्चों को अतिरिक्त मॉनिटरिंग कर दवा सेवन कराया जायेगा। विटामिन-ए वसा में घुलनशील विटामिन है जो प्रकृतिक रूप से कई खाद्य पदार्थों में मौजुद होता है। विटामिन-ए सामान्य दृष्टि प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए महत्वपूर्ण हैं जों आंख की कर्निया की रक्षा करने में मदद करता है और हृदय फेफड़े गुर्दे और अन्य अंगों को ठीक से काम करने एवं रतौधीं रोग से छुटकारा और रोकथाम करने में मदद करता है। इस अवसर पर विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, श्री शेखर सिंह धुर्वे, खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी श्री एम. एल. कश्यप, सेक्टर सुपरवाइजर, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, मितानिन एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!