राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जनपद खीरी पुलिस के व्यापक सुरक्षा व्यवस्था व कुशल प्रबंधन के परिणामस्वरूप जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा- 2023 सकुशल संपन्न
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में जनपद खीरी में 17 और 18 फरवरी को हो रही पुलिस आरक्षी पदों पर भर्ती परीक्षाएं को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गये। जनपद खीरी पुलिस- प्रशासन पारदर्शी, निष्पक्ष और नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध रहा। जिस क्रम में आज दिनांक 18.02.2024 को जनपद खीरी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा- 2023 की लिखित परीक्षा को सकुशल व निर्बाध रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु समस्त केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए। ड्यूटी में तैनात समस्त पुलिस बल द्वारा अत्यधिक सतर्कता व मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया। परिणामस्वरूप जनपद के समस्त केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई है। परीक्षा सम्पन्न हो जाने के बाद परीक्षार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए चौराहों,बाजारों आदि में समुचित पुलिस प्रबंध व निर्बाध रूप से यातायात संचालन हेतु पर्याप्त व्यवस्था की गई है जिससे परीक्षार्थियों व आम जनता को आवागमन में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो।