कामडारा: कामडारा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कामडारा में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6 से लेकर वर्ग 9 तक के नामांकन हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। उक्त आशय की जानकारी वार्डन शांति सुरीन आज बताया कि विद्यालय से नामांकन प्रपत्र का वितरण कार्य 3 फरवरी से शुरू हो चुकी है।जो आगामी 16 मार्च तक नामांकन प्रपत्र भरकर विद्यालय में जमा किया जाएगा। वही इस विद्यालय में आदिम जनजाति समूह की बालिकाएं,ट्रैफिकिंग वा नक्सल प्रभावित बालिकाओं के अलावे सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहने वाले एसटी-एससी तथा गरीब रेखा से नीचे रहने वाले बीपीएल धारी बालिकाओं को नामांकन में प्राथमिकता दी जाएगी।इसके लिए आवेदन के साथ में आधार कार्ड, बीपीएल का छायाप्रति , एच एम एयोम माता समिति से अनुसंसा और माता पिता के आधार कार्ड की छायाप्रति अवासय रूप से संगलन करना होगा।इसके आलावे आवासीय व जाति प्रमाणपत्र होना जरूरी है।
2,501 1 minute read