- निजी शिक्षण संस्थान संघ रोहट द्वारा प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह 2024 का कार्यक्रम आयोजन।
पाली रोहट साधना बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय रोहट प्रांगण में निजी शिक्षण संस्थान संघ रोहट द्वारा प्रथम प्रतिभा सम्मान 2024 का निजी शिक्षण संस्थान संघ रोहट के अध्यक्ष गोपाराम पटेल रामपुरा के सानिध्य में आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजन के साथ विद्यालय की छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया प्रधानाचार्य अमर सिंह जी विनोदजी दवे, देवजी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया मुख्य अतिथि रोहट सरपंच भरत ,पटेल सरपंच भाकरीवाला अमराराम बेनीवाल और अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष मदन सिंह जी ने की कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षा विद अशोक कुमार जी ने विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता के सूत्र बताते हुए जीवन में लक्ष्य को प्राप्त करने का मंत्र बताए। कृष्णा स्कूल ढाबर के प्रधानाचार्य लादू सिंह जी भाटी ने सभी भामाशाहों का उत्साह वर्धन किया प्रतिभावान छात्र छात्राओं का मेंडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में शिक्षा में संस्कार युक्त शिक्षा देने पर जोर दिया अवल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया इस मौके पर किशन लाल बिश्नोई ,चंदुराम जी व्यवस्थापक कलाली, ममता पटेल, अंजलि पटेल ,हैदर अली, सुरेश जी ,आईदान जी, चेनाराम जी, संचालक लादू सिंह जी भाटी ने किया आभार अध्यक्ष गोपाराम पटेल ने प्रकट किया
2,552 1 minute read