उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंमथुरा

भावी मतदाता ही देश के कर्णधार हैंः योगानंद पांडे

भावी मतदाता ही देश के कर्णधार हैंः योगानंद पांडे

मथुरा। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रमों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) योगानंद पांडे, नोडल अधिकारी स्वीप व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के प्राचार्य राजेंद्र बाबू, बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, स्वीप कोऑर्डिनेटर प्रो पल्लवी सिंह, जिला मास्टर ट्रेनर डॉ. अखिलेश यादव एवं डीएलएमटी मनीष दयाल उपस्थित रहे। मेले में बेसिक के विभिन्न विद्यालयों की ओर से झांकियां लगाई गईं। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता की खूबसूरत पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई, बाइस्कोप का प्रदर्शन किया गया और आकर्षक सेल्फी पॉइंट भी मतदाताओं में आकर्षण का विषय रहा। अपर जिलाधिकारी योगानंद पांडे ने मतदाता जागरूकता अभियान के संदर्भ में कहा कि हमें आशा है। इसके परिणामस्वरूप आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। डायट प्राचार्य व स्वीप नोडल अधिकारी राजेंद्र बाबू ने कहा कि जन जागरुकता के ऐसे कार्यक्रम स्थानीय क्षेत्र में होने जरूरी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने कहा कि इस  जन उत्साह को वोटिंग परसेंटेज मे बदलना बहुत जरूरी है तभी वास्तविक परिणाम सामने आयेगे।

राजकुमार गुप्ता

जिला संवाददाता मथुरा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!