
भारतभारी। हर माह करोड़ों रुपये वसूली करने वाला विद्युत निगम उपभोक्ताओं को सुविधा देने के नाम पर उदासीन बना है। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के हल्लौर गांव में झुके हुए पोल व जर्जर तार के सहारे आपूर्ति हो रही है। विद्युत निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत करने के बाद भी पोल नहीं बदला जा रहा है। इस पोल से लगभग 10 घरों की सप्लाई चलती है। मनोज गौतम, लालता प्रसाद, राधेश्याम गौतम, गणपत गौतम, सुरेश गौतम, निब्बू लाल आदि ने पोल बदलने की मांग की है। लोगों ने कहा है कि जल्दी अगर पोल नहीं बदला गया तो समाधान दिवस पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में जेई विद्युत अमरजीत का कहना है कि पोल आ गया है, शीघ्र ही नया पोल लगाया जाएगा।