झांसी और बलरामपुर के बीच फाइनल मुकाबला कल (18 फरवरी 2024)
सेमीफाइनल में झांसी ने गाजियाबाद को और बलरामपुर ने दिल्ली को हराकर फाइनल में बनाई जगह
चरखारी महोबा 17 फरवरी। 79वें अखिल भारतीय बुंदेलखंड हॉकी टूर्नामेंट में झांसी ने खेलो इंडिया गाजियाबाद को 6–3 से तथा स्टार इलेविन बलरामपुर ने जामिया दिल्ली को दो–एक से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 फरवरी रविवार को 1:30 बजे से खेला जाएगा।
अखिल भारतीय बुंदेलखंड हॉकी टूर्नामेंट के छठवें दिन सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें पहला सेमीफाइनल झांसी और खेलो इंडिया टीम गाजियाबाद के बीच हुआ और यह मैच दर्शकों के लिए अभी तक का सबसे रोमांचकारी मैच रहा जिसमें दोनों ही मजबूत टीमों ने एक के बाद एक गोल करते हुए खेल के दौरान दर्शकों को रोमांचित किया पहले सेमीफाइनल का शुभारंभ समाजसेवी तारा पाटकर ने किया और जैसे ही खेल प्रारंभ हुआ खेल के साथ में मिनट में झांसी के सुशील ने गोल किया जबकि 21 मिनट में गाजियाबाद के सक्षम ने गोल करते हुए अपनी टीम को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। लेकिन पहले हाफ के आखिरी मिनट में स्वर्ण खांडेकर ने 29 मिनट में गोल जाते हुए अपनी टीम को दो–एक से बढृत दिलाई। 37वें मिनट में झांसी के शिवम ने एक और गोल किया और 41वें मिनट में गाजियाबाद के सक्षम ने अपना वह टीम के लिए दूसरा गोल्डगा 51वें मिनट में झांसी के ऋषि और 52 वें मिनट में झांसी के शिवम ने गोल किया और 53 वें मिनट में गाजियाबाद के दीपू ने गोल करते हुए अपनी टीम में जोश पैदा किया। लेकिन यह जोश ज्यादा देर तक नहीं टिक सका और झांसी के सुशील ने आखिरी मिनट में एक और गोल करते हुए अपनी टीम को 6–3 से जीत दिलाते हुए फाइनल में प्रवेश किया। टूर्नामेंट में खेलो इंडिया खेलो इंडियाकी टीम का प्रदर्शन काफी सराहनी रहा और टीम के और पहले मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए हजारों की संख्या में मौजूद खेल प्रेमी जबरदस्त सपोर्ट करते नजर आए तथा गाजियाबाद की हार से दर्शक निराश भी हुए। दूसरा सेमीफाइनल स्टार इलेविन बलरामपुर एवं जामिया दिल्ली के बीच हुआ जिसमें बलरामपुर ने 2–1 से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। खेल का पहला हाफ काफी धीमा रहा जैसे बलरामपुर के प्रशांत ने 22 वें मिनट में पहला गोल किया दूसरे हाथ में 25 वें मिनट में बलरामपुर के अभय ने दूसरा गोल किया खेल के 54 वें मिनट में दिल्ली के अल्ताफ ने गोल करते हुए बढ़त कम की और आखिरी के 6 मिनट में दिल्ली की टीम के युवाओं ने जोरदार हमले किए और इस दौरान पांच पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन सभी बेकार साबित हुए तथा दिल्ली की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। खेल के दौरान कैप्टन कृष्णा जोशी सती श्रीवास्तव रिटायर्ड को रविंद्र पाठक रविंद्र पाठक रमन किशोर गोस्वामी हमीर सिंह रामपाल कुशवाहा डॉ विनय पटेल कुलदीप भटनागर सादिक इस्लाम साजिद हुसैन पियूष खरे राशिद हुसैन सहित हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे खेल में सुनील चौधरी फिरोज दादा और अमित गुप्ता अंपायर रहे।
2,512 2 minutes read