सुकरौली, गोरखपुर मंडल के एडी हेल्थ डॉ. नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र सुकरौली का निरीक्षण करने पहुंचे। अभी वह निरीक्षण कर ही रहे थे कि नगर पंचायत अध्यक्ष की अगुवाई में लोगों ने उनका घेराव कर दिया। बाद में एडी हेल्थ के आश्वासन पर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।एडी हेल्थ अभी अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे, जहां डॉक्टरों ने अस्पताल भवन जर्जर होने तथा छत टूटकर गिरने की बात बताई। इस दौरान क्षेत्र के लोगों को जानकारी होने पर
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुकरौली के जर्जर होने का निरीक्षण करने पहुंचे एडी हेल्थ गोरखपुर मंडल नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता का घेराव सुकरौली नगर पंचायत अध्यक्ष राजनेति कश्यप के नेतृत्व में राजेश गुप्ता सहित एडी हेल्थ का घेराव कर दिया। इन लोगों कर अपनी मांग रखते लोग।
ने अस्पताल के परिसर व अन्य भवनों में ओपीडी एवं इमरजेंसी सुविधा चलाने की मांग की। लोगों की मांग को देखतेहुए एडी हेल्थ ने सभी भवनों का निरीक्षण कर सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया को मोबाइल के जरिए निर्देशित किया कि जो कमरे अच्छी हालत में हैं, उसमें ओपीडी व इमरजेंसी शुरू करें। उन्होंने लोगों को आश्वास्त किया कि सुकरौली नगर पंचायत से पीएचसी को स्थानांतरित नहीं किया जाएगा।