कुशीनगर, जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्र निर्धारण हेतु निर्गत शासनादेश दिनांक 17 सितम्बर, 2024 एवं संशोधित शासनादेश दिनांक 04 नवम्बर, 2024 के आलोक में परिषद की वेबसाइट पर जिलाधिकारी द्वारा गठित तहसील स्तरीय समिति द्वारा प्रमाणित / अपडेट कराई गयी विद्यालयों की आधारभूत सूचनाओं के आधार पर ऑनलाइन प्रविधि से चयनित परीक्षा केन्द्रों (विद्यालय छात्र आवंटन सहित) की सूची सार्वजनिक करते हुए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपदीय केन्द्र निर्धारण समिति के अवलोकनार्थ परीक्षण तथा अनुमोदन हेतु परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जिला विद्यालय निरीक्षक के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने उक्त के क्रम में निर्देशित किया है कि परीक्षा केन्द्रों के सम्बन्ध में यदि कोई आपत्ति/ शिकायत हो तो इस सम्बन्ध में संस्था के प्रधानाचार्य / प्रबन्धक युक्तियुक्त कारणो / साक्ष्यों सहित जनपदीय केन्द्र निर्धारण समिति के समक्ष परिषद द्वारा निर्धारित प्रारूप में अपना प्रत्यावेदन ऑनलाइन माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल upmsp.edu.in पर दिनांक 14 नवम्बर, 2024 तक प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि के बाद कोई प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं होगा।