उत्तर प्रदेश

दिनदहाड़े मवई थाना के नजदीक चोरी, पुलिस को खुली चुनौती

AYODHYA Mawai

अयोध्या, (रविवार) – मवई थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। रविवार की दोपहर करीब 12 बजे, मवई थाना से चंद कदमों की दूरी पर स्थित मोहम्मद अफीफ खाँ के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया और दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी।

घटना के समय घर की मालकिन दरवाजे पर हैंडपंप पर बच्चे को स्नान करा रही थीं। इस बीच, चोर घर के मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर घर के अंदर रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए। जब मालकिन घर के अंदर गईं, तो उन्हें दरवाजा बंद पाया, जिससे उन्हें चोरी की आशंका हुई। मोहल्ले वालों को सूचना देने के बाद जब घर के अंदर जाकर देखा गया, तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था और गहने-नकदी गायब थे।

मवई थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रही हैं। इसके पहले भी क्षेत्र में कई जगहों पर इसी प्रकार की घटनाएं घट चुकी हैं, जिससे स्थानीय निवासियों में भय और आक्रोश की भावना बढ़ रही है।

रिपोर्टर: (मोहम्मद साद खान)

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!