
रूदौली (अयोध्या): कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर अयोध्या के अमौनी गांव में 15 नवंबर को आयोजित होने वाले भव्य अमौनी मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। इस प्रसिद्ध मेले में आस-पास के कई जिलों से करीब दो से तीन लाख श्रद्धालु पहुंचते हैं, जो पवित्र गोमती नदी में स्नान कर आस्था की डुबकी लगाते हैं।
अमौनी मेला प्रांगण में लगभग 5,000 टेंट वाली दुकानें सज चुकी हैं, जहाँ व्यापारी अपनी दुकानें लगाएंगे। श्रद्धालु गोमती नदी में स्नान कर महंत सिंघा संतोष जी महाराज के मठ में दर्शन कर प्रसाद चढ़ाते हैं और पौराणिक शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं।
मेला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हिमांशु सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नदी पार जाने के लिए लकड़ी का पुल और 2-3 स्टीमर की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, 14 नवंबर की रात को विराट जवाबी कीर्तन का आयोजन भी होगा।
करीब 500 साल पुरानी मान्यता के अनुसार, महंत सिंघा संतोष जी महाराज ने गोमती नदी की दिशा पूर्व से पश्चिम की ओर मोड़ दी थी, जिस स्मृति में इस मेले का आयोजन होता है।
