गढ़ाकोटा नगर में नर्मदा जयंती पर नई शक्ति ने नारी शक्ति ने 51 फीट की चुनरी यात्रा नगर के प्रमुख मांगों से निकालकर गढ़ाकोटा से नर्मदा मैया की पूजा अर्चना करने एवं चुनरी भेंट करने वरभान घाट पर जाकर नर्मदा मैया की पूजा अर्चना कर उनको चुनरी भेंट की नई शक्ति द्वारा नारी शक्ति द्वारा यह लगातार पांचवा वर्ष है नारी शक्ति में शामिल शीला बाई ने कहा की यह चुनरी प्रतिवर्ष हम लोग नर्मदा माता को भेंट करते हैं जिस कारण से शामिल सभी महिलाओं के कार्य सफल होते हैं