
बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट खगड़िया के द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन
खगडिया –आशा कार्यकर्ता एवं आशा फैसि लेटर की देशव्यापी एकदिवसीय हड़ताल। महासंघ गोप गुट के सम्मानित अध्यक्ष मदनीय श्री चंद्रशेखर मंडल जी के नेतृत्व में खगड़िया पुरानी सद र अस्पताल से मार्च निकालते हुए सदर हॉस्पिटल से लेकर भगवा चौक होते हुए कलेक्ट्रेट के समक्ष स्थित धरना स्थल पर पांच सदस्य टीम जिलाधिकारी को 11 सूत्री मांग पत्र सोपा गया। आशा संघ के जिला अध्यक्ष श्रीमती शबनम कुमारी ने कहा कि 10 साल के कार्यकाल में मोदी सरकार में आशा की बदहाली आणि उनके कार्यकाल में केंद्र से एक भी राशि नहीं बढ़ाई गई इन्होंने बिहार सरकार और केंद्र सरकार से गुहार लगाते हुए आशा को महंगाई को देखते हुए कम से कम ₹21000 मंडे किया जाए और पिछला बकाया राशि का भुगतान अभिलंब करवाया जाए। संघ के जिला सचिव कविता कुमारी एवं कोषाध्यक्ष सुनैना कुमारी का कहना है की कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आगे संघर्ष जारी रहेगी महासंघ गोप गुट के चंद्रशेखर मंडल जी का कहना है सभी आशा एवं आशा फैसिलिटरों को सरकारी कर्मी का दर्जा देते हुए ₹21000 मान दे किया जाए