Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंबिहारसीवान

तिलक समारोह में तेज आवाज के साथ फटा काॅफी मशीन एक बच्चे की मौत

तिलक समारोह में तेज आवाज के साथ फटा काॅफी मशीन एक बच्चे की मौत

तिलक समारोह में तेज आवाज के साथ फटा काॅफी मशीन एक बच्चे की मौत

 

 

सीवान: तिलक समारोह में हर्षोल्लास के साथ लोग खुशियां मना रहे थे तभी पलभर में खुशियां काफिर हो गई हुआ कुछ ऐसा ही मिली जानकारी के अनुसार जिसे के गुठनी थाना क्षेत्र के सेमाटार गांव में बुधवार की देर शाम काफी मशीन फटने से एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, इस घटना में चार अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई।मिली जानकारी के अनुसार देवरिया के बनकटा थाना क्षेत्र के भूड़वार गांव से सेमाटार गांव में राधेश्याम गुप्ता के घर तिलक गया था। बुधवार देर शाम काफी मशीन फटने से बिहार के मैरवा थाना क्षेत्र के इमलौली गांव के संदीप गुप्ता का 10 वर्षीय पुत्र अंश कुमार गुप्ता गंभीर रूप से झुलस गया। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।वहीं, इस घटना में सेमाटार निवासी जाहिद अली का 7 वर्षीय पुत्री आलिया खातून, नूर मोहम्मद का 5 वर्षीय पुत्र साजिद अली, अनवर मंसूरी का 14 वर्षीय पुत्र शहाबुदीन मंसूरी और प्रतीक गुप्ता (19) गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत देखते हुए डॉ. नीरज कुमार ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।पुलिस ने बताया कि परिजनों के लिखित आवेदन पर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!