हर्षोल्लास के साथ निकला पथ संचलन। जिले के मनासाखुर्द मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान मे पहेडा़ उपखंड मे स्थानीय स्वयंसेवकों ने प्रातः काल शाला परिसर में प्रमुख टोलीयों के रुप मे संगठीत होकर जय घोष बुलंद नारे लगाते हुए गांव के अमुख मार्गों सै अपनी कदम ताल के साथ हर हर बम बम के नारों से गुंजायमान होता गांव में दुर्गा वाहीनी की बहीनो एव सभी जनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया संबधित थाना प्रभारी राज