Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

समाजवादी पार्टी का हुआ विशाल कार्यकर्ता महा सम्मेलन

मोहम्मदी के सिटी मैरिज लान में समाजवादी पार्टी का हुआ विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन
*भारतीय जनता पार्टी देश का संविधान बदलने की कर रही कोशिश तेज भूषण पांडे*
*ऐ चुनाव लोकतंत्र बचाने का, प्रदेश में भाजपा की कोई लहर नहीं आनंद भदौरिया*
******
*मोहम्मदी खीरी,समाजवादी पार्टी धौरहरा लोकसभा प्रत्याशी आनंद भदौरिया के माध्यम से सिटी मैरिज लान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में बूथ कार्यकर्ता शामिल हुए, वही सभी कार्यकर्ताओं नेताओं को लोकसभा प्रत्याशी आनंद भदौरिया ने शपथ दिलाकर सत्ता को बदलने का आवाहन किया कि वे सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन के लिये पूरी ताकत से लग जाये, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या नगरी से पधारे पूर्व मंत्री जयशंकर पांडे पांडे ने कहा कि समाजवादी विचारधारा एक ऐसी विचारधारा है जो पूरी विश्व में चल रही है भारतीय जनता पार्टी देश का संविधान को खत्म करना चाहती है उन्होंने कहा एकजुट होकर सपा प्रत्याशी को जिताये है इसी क्रम में लोकसभा प्रत्याशी आनंद भदौरिया ने बड़ी संख्या में आए बूथ पदाधिकारियों से कहा जो अधिकारी भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं वह अपनी मानसिकता बदल ले, देश में भाजपा की कोई लहर नहीं है केवल बेमानी करके चुनाव जीतने का काम करती है जिसका जीता जागता उदाहरण बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी है, ऐसी पार्टी से बच के रहना, लोकतंत्र को खत्म करने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, आप मेरे बारे में बखूबी जानतेऔर पहचनते भी है,आपका पडोसी हू, सदन में भी रहा हूं आपके बीच में भी रहा हूं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आपके बीच में प्रत्याशी बनाकर भेजा है विपक्ष में रहकर भी आप सभी के लिए जोरदार ढग से काम करने का काम लगातार करता रहा हूं 2024 महत्वपूर्ण चुनाव है सभी गिले शिकवे भूल कर एक जुटता के साथ चुनाव में जुट जाए देश संविधान से चलता है उसको बचाने की जरूरत है सभा को पूर्व एमएलसी शशांक यादव पूर्व विधायक रामचरण भार्गव विशिष्ट अथिति श्री कृष्ण राज जिला अध्यक्ष रामपाल यादव पूर्व जिला अध्यक्ष अनुराग पटेल विधानसभा अध्यक्ष सुरेश पाल यादव पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी कार्तिक तिवारी शहवाज अली क्रांति कुमार सिंह नगर अध्यक्ष इकरार खान जमाल मंसूरी मुईज खा पूर्व प्रमुख जय करन वाजपेई, राम कैलाश यादव दिलीप यादव, उमेश भार्गव प्रदीप बाजपेई प्रभाकर वर्मा सगीर आलम सिद्दीकी मधुर सिंह मधुर सहित अन्य लोगों ने सभा को संबोधित किया*

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!