
*77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया*
*पंच परिवर्तन : स्वदेशी, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण, सामाजिक समरसता व कुटुंब प्रबोधन का संदेश*
खण्डवा//
शासकीय माध्यमिक विद्यालय पिपलिया तहार में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 77वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति और अनुशासन के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान पाठक अर्चना निगोले द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। राष्ट्रगान के पश्चात विद्यालय परिसर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।
समारोह का मुख्य आकर्षण शिक्षिका हर्षा शर्मा एवं आकांक्षा जोशी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य-नाटिका “पंच परिवर्तन” रही। नृत्य-नाटिका के माध्यम से पंच परिवर्तन की भावना को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित ग्रामीणजनों को सामाजिक जिम्मेदारियों और राष्ट्र निर्माण में सहभागिता के लिए प्रेरित किया।
माध्यमिक शाला पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दगड़ू नीलकंठ एवं प्राथमिक शाला पालक शिक्षक संघ की अध्यक्ष सीमा चौहान की उपस्थिति रही। प्रधान पाठक अर्चना निगोले ने बताया कि मुख्य अतिथि रामपाल सिंह सोलंकी रहे, कार्यक्रम का संचालन चंपालाल कुशवाह ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन हाईस्कूल प्राचार्य मधु मसानी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ब्रजपाल सिंह तंवर, गिरीश सोनेकर सहित समस्त शालाओं के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंच परिवर्तन के मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का सार्थक प्रयास किया गया।












