➖सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने ओंकारेश्वर स्टेशन के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण।
➖ अप्रैल तक ओंकारेश्वर स्टेशन बिल्डिंग का काम पूरा होगा।
➖ खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने चल रहे ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग स्टेशन के निर्माण कार्यों की प्रगति को लेकर रविवार को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण किया। तथा उपस्थित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। अधिकारियों ने बताया कि अप्रैल तक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग स्टेशन का कार्य पूरा कर लिया जायेगा ।इस मौके पर बड़वाह विधायक सचिन बिरला और मध्य रेल समिति सदस्य मनोज सोनी आदि मौजूद थे।
प्रवक्ता सुनील जैन और रेल समिति सदस्य मनोज सोनी ने बताया कि खंडवा महू कन्वर्जन अंतर्गत ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग स्टेशन का भव्य रूप से बिल्डिंग और यार्ड का निर्माण कार्य अंतिम चरण में किया जा रहा है। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने स्टेशन निर्माण कार्य में फिनिशिंग से कार्य करने सहित स्टेशन पर प्रतिदिन की हजारों की संख्या में आने जाने वाले रेल यात्रियों और तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं के लिए पर्याप्त वेटिंग रूम,रिटायरिंग रूम बैठक व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद पाटिल ने अधिकारियों से कहा की खंडवा सनावद मेमू ट्रेन के अलावा यहां कई अन्य तीर्थ यात्री ट्रेनें जो खंडवा के रेलमार्ग से होकर वापसी खंडवा से ही आना जाना करेंगी। निरीक्षण में पाया कि उन ट्रेनों के मेंटेनेंस,कोच में पानी भरने की सुविधा,व्यवस्था यहां नहीं रखी गई है। देश के अन्य ज्योर्तिलिंग स्थलों से खंडवा से होकर आने जाने वाली तीर्थ यात्री ट्रेनों को ओंकारेश्वर स्टेशन पर कई घंटों खड़ा भी रखना होगा।जिनके खड़े रखने के लिए स्टेबलिंग और लूप लाइनों की और जरूरत होगी। इसको लेकर सांसद पाटिल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग स्टेशन पर ट्रेनों के सेकेंडरी मेंटेनेंस सुविधा, कोचों में साफ सफाई,पानी भरने व मैकेनिकल सुविधाएं,लोको पायलट ,गार्ड के विश्राम करने के लिए रनिंग रूम की सुविधा भी मुहैया कराई जाएं। सांसद पाटिल ने नर्मदा पुल का काम , बड़वाह, बलवाड़ा रेल लाइन और स्टेशन बिल्डिंग का काम तथा घाट सेक्शन का कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये। इस मौके पर बृजेश यादव ,सानू जैन, राहुल वर्मा, रविकांत सोनी, अभिषेक पटेल, केतन गहलोत, राहुल नामदेव आदि मौजूद थे।












