
मेडिकल कॉलेज के पास बनी अवैध मजारों पर चला बुलडोजर, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
बहराइच।
बहराइच। । जनपद बहराइच
में आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज के पास बनी अवैध मजारों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।
प्रशासन के अनुसार, मेडिकल कॉलेज परिसर और उसके आसपास बनी ये मजारें सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई थीं। इनमें से कुल करीब 10 मजारों को हटाया गया। अधिकारियों का कहना है कि इन निर्माणों को पहले ही अवैध घोषित किया जा चुका था और संबंधित पक्षों को कई बार नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन तय समय पर इन्हें नहीं हटाया गया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया और पूर्व आदेशों के तहत की गई है। कुछ मजारें वक्फ बोर्ड में दर्ज बताई गई थीं, जबकि बाकी संरचनाएं बिना किसी वैध दस्तावेज के बनी हुई थीं, जिस कारण उन्हें हटाया गया।
कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। फिलहाल इलाके में स्थिति पूरी तरह सामान्य बताई जा रही है और किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
प्रशासन ने दो टूक कहा है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह किसी भी रूप में क्यों न हो।













