पीलीभीत। अलीगंज स्थित बालाजी धाम में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले ‘संकट निवारण दरबार’ में इस बार भी श्रद्धा और सेवा का अनुपम संगम देखने को मिला। कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु दरबार पहुंचे, जहाँ उनके लिए विशेष रूप से जलपान की व्यवस्था की गई।
ठंड से राहत के लिए सेवा कार्य
महंत दीपक शर्मा के सानिध्य में आयोजित इस दरबार में श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया। भीषण ठंड को देखते हुए नरेंद्र एवं नीलू के सहयोग से गरमा-गरम चाय और मठरी का वितरण किया गया। दर्शन के लिए आए भक्तों ने इस प्रसाद को ग्रहण कर कड़ाके की सर्दी से राहत पाई।
भक्तिमय हुआ वातावरण
दरबार के दौरान भक्तों में भारी उत्साह देखा गया। बालाजी महाराज के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा और वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। भक्तों ने कतारबद्ध होकर दर्शन किए और अपनी अर्जी लगाई।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर सेवा कार्य और व्यवस्थाओं में मुख्य रूप से निम्नलिखित लोग उपस्थित रहे:
अशोक चौहान, राजू, डॉ. शिवशंकर
प्रदीप, नरेश कुमार, सोहनलाल
त्रिवेद, सोमपाल, गुलजारी लाल
राम सेवक, धर्मपाल एवं अन्य सेवादार।









