
बाबा 11 क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला जिमखाना ने जीता।
खंडवा। जिमखाना क्रिकेट ग्राउंड पर बाबा 11 के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जिम खाना क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए के के आर टीम को 10 रनों से पराजित कर फाइनल मुकाबला जीता।
समाज सेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि प्रतिवर्ष बाबा 11 क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में स्वर्गीय पिंटू लाल जी की स्मृति में शानदार क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जिम खाना क्रिकेट मैदान पर आयोजित होता है इस वर्ष भी क्रिकेट प्रतियोगिता में 20 टीमों ने भाग लिया और अपना शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल जिमखाना क्लब और के.के.आर के मध्य हुआ, जिम खाना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करते हुए के के आर
की टीम 119 रन नहीं बन पाई और जिम खान ने जिमखाना ने शानदार 10 रनों से जीत अर्जित की। इस अवसर पर फाइनल मुकाबले में उपस्थित अतिथि विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे मंगल यादव राजपाल सिंह चौहान नानू बाबा ने विजेता और उपविजेता टीम को बधाई देते हुए बाबा 11 के सभी पदाधिकारीयो को धन्यवाद दिया। बाबा 11 के संयोजक मनीष कप्तान ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया।इस अवसर पर विधायक कंचन मुकेश तनवे, विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे, राजपाल सिंह चौहान, मंगल यादव, नानूजी बाबा, गोपी शर्मा, पुष्पेंद्रजी दादा समाजसेवी सुनील जैन, प्राणेश बजाज सदानंद यादव उपस्थित थे।
आयोजक मनीष कप्तान व सभी साथियों ने आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। फाइनल मुकाबले का संचालन मनीष कप्तान ने किया।












