
वत्सला बस्ती में आयोजित हिंदू सम्मेलन को लेकर विधायक ने घर-घर जाकर दिया निमंत्रण।
नगर में अलग-अलग बस्तियां में होंगे 25 हिंदू सम्मेलन।
खंडवा। सामाजीक समरसता के भाव को लेकर नगर में हिन्दु सम्मेलन आयोजीत किये जा रहें। नगर में अलग-अलग बस्तियां में 25 हिंदू सम्मेलन आयोजित होंगे, जिसका सिलसिला शुरू हो चुका है, समाजसेवी और प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि रविवार को खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने वत्सला बस्ती में आयोजित आगामी हिन्दू सम्मेलन 11 जनवरी के सफल आयोजन को लेकर NVDA कॉलोनी में घर-घर जाकर नागरिकों से संपर्क किया तथा सम्मेलन हेतु पंजीयन कराकर सम्मेलन में आने का निमंत्रण दिया इस अवसर पर विधायक श्रीमती तनवे ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में हिंदू सम्मेलनो में सहभागी बनने का आह्वान किया और हिन्दू समाज की एकता व संगठन की मजबूती पर बल दिया। सुनील जैन ने बताया कि इस अवसर पर विधायक कंचन तन्वे के पार्षद रामसिंह रावत, मनीषा पाटिल, अमित दुबे, प्रेमशंकर पालीवाल, देवेंद्र मुहाले, नंदकिशोर विश्वकर्मा, ज्योत्सना पाटिल, दीप्ति दुबे, नंदनी मुहाले सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित थे।












