
उड़ान परिवार की छै मातृ शक्तियो ने शहर को दी शानदार आयोजन की सौगात।
उड़ान परिवार ने आयोजित की भारतीय संस्कृति पर आधारित विरासत पहनावा प्रतियोगिता।
बच्चों की फैंसी ड्रेस व आर्ट एवं क्राफ्ट का हुआ आयोजन।
महापौर, विधायक ने भी पहुंचकर प्रदर्शनी में खरीददारी कर दी शुभकामनाएं।
खण्डवा। महिला सशक्तिकरण को लेकर उड़ान परिवार ने प्रदर्शनी के साथ ही शानदार आयोजन शहर को दिए। उड़ान परिवार के दो दिवसीय प्रर्दशनी आनंद परिसर में आयोजित हुई। कार्यक्रम में प्रथम दिवस प्रदर्शनी शुभारंभ के साथ ईमानदार नागरिक सम्मान आयोजित हुआ। वही द्वितीय दिवस में भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत विरासत पहनावा शो प्रतियोगिता में देश के विभिन्न भागों विभिन्न समाज व संस्क्रति की वेशभूषा में नगर की महिलाओं ने सहभागिता की। विद्या कुंज स्कूल के सहयोग से बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी शानदार आयोजन हुआ।समाजसेवी सुनील जैन व नारायण बाहेती ने बताया कि रीना माहेश्वरी, माया मेहता,मनीषा गांधी,शालिनी अग्रवाल,स्वाति तिवारी व रचना तिवारी के नेतृत्व में उड़ान परिवार द्वारा महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की जानकारी व अवसर प्रदान किया गया। लगभग 100 स्टॉल महिलाओं द्वारा प्रदर्शनी में लगाए गए स्थान पर सभी प्रकार का गृहस्थी का सामान उपलब्ध था। बड़ी संख्या में महिलाओं ने आकर यहां खरीदारी की। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि बताया कि कार्यक्रम काफी सफल रहा और आने वाले वर्षों में उड़ान परिवार की 6 देवियों ने शहर वासियों को विश्वास दिलाया कि आने वाले वर्षों में कार्यक्रम को और ज्यादा भव्यता प्रदान की जाएगी। प्रदर्शनी के दूसरे दिन महापौर अमृता अमर यादव एवं खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने भी बच्चों की फैंसी ड्रेस कार्यक्रम का शुभारंभ किया और प्रदर्शनी में खरीददारी करते हुए उड़ान परिवार को सफल आयोजन को लेकर अपनी शुभकामनाए प्रेषित की। प्रदर्शनी के समापन अवसर पर लक्की ड्रा व महा तम्बोला का आयोजन भी किया गया। जिसमे वंडर-सेफ की तरफ से आकर्षक इनाम वितरित किये गये।दोपहर विद्याकुंज इंटरनेशल स्कूल के साथ निशुल्क फेंसी ड्रेस व आर्ट एंड क्राफ्ट का आयोजन हुआ।विरासत पहनावा प्रतियोगिता में अपेक्षा प्रथम, अनुश्री द्वितीय व महक तृतीय रही। सीनियर ग्रुप में मनीषा मोमिया प्रथम व भावना चौहान द्वितीय रही।इस प्रदर्शनी मे आगरा, भुसावल, बुरहानपुर, जलगांव व सनावद के साथ स्टॉल धारकों द्वारा इस प्रदर्शनी मे हिस्सा लिया लिया गया।इसके अलावा फ़ूड जोन, गेम जोन, पचपन मे बचपन के खेल आकर्षण का केंद्र रहा। रविवार को अमृता यादव कंचन तंनवे के साथ ही जयनागड़ा,यामिनी नागड़ा,आशुतोष अग्रवाल,योगेश गांधी,सुनील जैन, नारायण बाहेती,
रामकिशोर मूंदड़ा,रामस्वरूप बाहेती आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया। हजारों की संख्या में महिला पुरुष व बच्चे सम्मिलित हुए।रीना माहेश्वरी,मनीषा गांधी,शालिनी अग्रवाल, स्वाति तिवारी,माया मेहता और रचना तिवारी ने सभी स्टालों की महिलाओं के साथ कार्यक्रम में सहयोगियों का आभार माना।












