CHHATTISGARH

आरटीओ चालान के भुगतान के लिए ऑफिशियल वेबसाईट का ही करें उपयोग

विकास कुमार सोनी

आरटीओ चालान के भुगतान के लिए ऑफिशियल वेबसाईट का ही करें उपयोग

सूरजपुर 26 दिसंबर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य में आरटीओ ई-चालान (RTO e- Challan) से संबंधित स्कैम सामने आ रहे हैं, जिसमें विभागीय वेबसाईट का क्लोन पेज बनाकर e- Challan के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियम तोड़ने के बारे में छद्म तरीके से डराने वाले संदेश / मैसेज के माध्यम से लिंक भेजकर आम लोगों की व्यक्तिगत जानकारी और जमा खाते से पैसे चुरा लेते है। परिवहन विभाग द्वारा आम लोगों से यह अपील है कि ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए मैसेज लिंक (जैसे .apk फाईल / किसी व्यक्तिगत नंबर से भेजे गये मैसेज लिंक जैसे https://Ink.ink/dgeg 2 ) पर क्लिक न करें। अपने वास्तविक चालान की जांच करने के
लिए अधिकारिक विभागीय वेबसाईट https://echallan.parivahan.gov.in पर जाकर ई-चालान के पेज पर Pay Online पर क्लिक कर चालान नंबर एवं कैप्चा कोड डालकर
GET DETAIL पर क्लिक कर मोबाईल ओटीपी डालकर चालान विवरण संबंधी जानकारी
प्राप्त की जा सकती है। पुलिस एवं परिवहन के प्रवर्तन अमले द्वारा जब भी e- Challan किया
जाता है, पंजीकृत मोबाईल में संबंधित को टेक्स्ट मैसेज अधिकारिक वेबसाईट
https://echallan.parivahan.gov.in के माध्यम से ही भेजे जाते हैं। कभी भी किसी अजनबी को ऑनलाईन पैसे का भुगतान न करें, और अपने खाते से किसी भी लेने देन से सावधान रहें। किसी भी धोखेबाज कॉल, संदेश या ऐप के संबंध में निकट
पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!