
किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान अवैध रूप से धान के भंडारण, परिवहन एवं अमानक स्तर का धान उपार्जन केंद्रों में खपाए जाने की आशंका को ध्यान में रखते हुए जांच दलों द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में जांच के दौरान आज धान उपार्जन केंद्र सिवनी में अमानक, गुणवत्ताहीन पाए जाने पर 137 बोरी (लगभग 55 क्विंटल) धान जप्त कर समिति प्रबंधक को सुपुर्दगी में दिया गया है।











