

बहराइच
क़ैसरगंज क्षेत्र में फिर निकला अजगर, वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
बहराइच। उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच के क़ैसरगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरौली और बगल में स्थित सुरकुट्टी गांव के पास, संदीप भैया के पेट्रोल पंप के नजदीक बीते 4 से 5 दिन पहले एक अजगर सांप का बच्चा देखा गया था।
स्थानीय लोगों के अनुसार अजगर का वजन लगभग 50 किलो के आसपास बताया जा रहा था। उस समय ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई थी, लेकिन वन विभाग के मौके पर पहुंचने से पहले कुछ लोगों ने शोर मचाकर अजगर को जंगल की ओर भगा दिया था।
आज एक बार फिर वही अजगर जंगल से निकलकर सड़क किनारे आ गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को दोबारा सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया गया।
वन विभाग द्वारा अजगर को अब दूरस्थ और सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़े जाने की प्रक्रिया की जा रही है।
ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।











