
*स्वदेशी अपनाकर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ा खंडवा*
खंडवा। स्वदेशी दिवस के अवसर पर भारतीय मजदूर संघ, जिला इकाई खंडवा ने एक प्रभावशाली जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया। आयोजन का उद्देश्य समाज में स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देना और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जमीनी स्तर तक मजबूत करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबू गेनू को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात उपस्थितजनों को जिला मंत्री प्रवीण शर्मा ने स्वदेशी संकल्प की शपथ दिलाई, जिसमें सभी ने दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पाद अपनाने का संकल्प लिया। इसके बाद स्वदेशी, राष्ट्रहित और आत्मनिर्भरता पर केंद्रित संगोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें समाज की मातृशक्ति की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली।
मुख्य वक्ता डॉ. हरिओम वर्मा, क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख (मप्र–छत्तीसगढ़), स्वदेशी जागरण मंच ने कहा कि बाबू गेनू का बलिदान स्वदेशी आंदोलन की अमर प्रेरणा है। उन्होंने उपस्थित सभी से अपील की कि स्वदेशी अपनाना केवल आर्थिक आवश्यकता नहीं, बल्कि देश और समाज के प्रति दायित्व का प्रतीक है। दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पादों का उपयोग ही सशक्त राष्ट्र निर्माण का मजबूत आधार है।
विशिष्ट वक्ता विभाग प्रमुख (खंडवा–बुरहानपुर) ने स्वदेशी को जनआंदोलन बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि समाज की सक्रिय भागीदारी से ही आर्थिक स्वावलंबन और आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य साकार हो सकता है।
कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री प्रवीण शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ श्रमिकों सहित समाज के सभी वर्गों में स्वदेशी चेतना के प्रसार और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त करने हेतु सतत प्रयासरत है।
अध्यक्षता करते हुए राजीव मालवीय, जिला अध्यक्ष, भारतीय मजदूर संघ ने संगठन की रीति-नीति, कार्यपद्धति तथा राष्ट्रहित आधारित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने श्रमिक चिंतन और सामाजिक समरसता को संघ की मूल शक्ति बताया।
इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संघ के सचिव एन. के. सोनी, तहसील पंधाना के मनीष शर्मा, महेंद्र मंडलोई सहित भारतीय मजदूर संघ के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अंत में जिला मंत्री प्रवीण शर्मा ने सभी अतिथियों, वक्ताओं एवं सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम स्वदेशी चेतना को जन-जन तक पहुंचाने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूती देने की दिशा में प्रेरणादायक पहल सिद्ध हुआ।










