ताज़ा ख़बरें

जीपीएम आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई अवैध मदिरा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत आबकारी विभाग ने एक महत्वपूर्ण सफलता दर्ज की है। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देश तथा जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सीमा गुप्ता के मार्गदर्शन में बुधवार को आबकारी टीम ने ग्राम तंवाडबरा (अमरेश्वर मंदिर के पीछे) में दबिश दी। इस दौरान आरोपी बृजलाल बैगा के एक कमरे से 9 पेटी (450 पाव) गोवा व्हिस्की जो कि केवल मध्यप्रदेश में विक्रय हेतु वैध है, बरामद की गई। जप्त मदिरा जिसकी कुल मात्रा 81.0 बल्क लीटर है के साथ मौके पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जप्त मदिरा एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। यह कार्रवाई आबकारी उपनिरीक्षक दीपक सिंह ठाकुर प्रभारी वृत्त पेंड्रा के नेतृत्व में की गई। टीम में आबकारी उप निरीक्षक तुलेश कुमार देशलहरे, मुख्य आरक्षक हरिकिशन पटेल तथा आबकारी आरक्षक इंद्रभान राठौर की भूमिका रही।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!