ताज़ा ख़बरें

*क्षेत्रवासियों द्वारा महर्षि दधीचि बगीचे की बाउंड्रीवाल निर्माण एवं विकसित करने की रखी मांग=शिवसेना*

खास खबर

*क्षेत्रवासियों द्वारा महर्षि दधीचि बगीचे की बाउंड्रीवाल निर्माण एवं विकसित करने की रखी मांग=शिवसेना*
*शिवसेना ने संभागीय कमिश्नर डॉ. खाड़े को तुलसी का पौधा भेंटकर पर्यावरण बचाने हेतु महिषी दधीचि पार्क का पुनः निर्माण कराने की मांग की*

खंडवा।, सम्भागायुक्त इन्दौर सम्भाग डॉ. सुदाम खाड़े ने बुधवार को जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत कार्यालय खण्डवा का निरीक्षण किया। इस दौरान शिवसेना जिला प्रमुख ने शहर के मुख्य समस्याओं से अवगत कराया एवं तुलसी का पौधा भेट पर्यावरण संरक्षण करने हेतु अवैध पार्किंग स्थल को हटाकर महर्षि दधीचि पार्क पुनः बनाए जाने की मांग की सम्भागायुक्त इन्दौर सम्भाग डॉ. सुदाम खाड़े ने बुधवार को शिवसेना जिला प्रमुख गणेश भावसार ने ज्ञापन देते हुए कहा कि महर्षि दधीचि पार्क सिनेमा चौक बाउंड्रीवाल न होने से श्रध्दालुजन अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं। भाजपा सनातन संतों के अपमान कर रही है तोड़कर पार्किंग में तब्दील कर दिया इससे समस्या प्रांगण में आवारा पशुओं का जमावड़ा, वर्षा के पानी, कीचड़ एवं गंदगी के बीच से गुजर कर श्रद्धालुजन दर्शन करने पर मजबूर है। यह आरोप लगाते हुए जिला खंडवा महर्षि दधीचि पार्क वर्षों से स्थित बगीचे को विकसित करने की ओर नहीं है। जबकि क्षेत्रवासियों व्दारा बाउंड्रीवाल के लिए अनेक बार निगम आयुक्त एवं महापौर को इस समस्या के निराकरण के लिए आवेदन सौंपा गया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि हाउसिंग बोर्ड द्वारा हमारे से फैयर लोकेशन के नाम से अतिरिक्त धनराशि ली गई है जिसका उपयोग यहां स्थित बगीचे पर किया जाना चाहिए था, किन्तु निगम प्रशासन की अनदेखी के चलते जहां श्रृद्धालुओं को वर्षा ऋतु में पानी और कीचड़ के बीच से होकर दुर्गा धाम मंदिर पूजन दर्शन करने पर मजबूर होना पड़ता है। वही बाउंड्रीवाल न होने से दिनभर पशुओं और सूआरों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे किसी बडी़ दुर्घटना की आशंका बनीं रहती है। निगम प्रशासन के जिम्मेदार अपनी कुभकरणी नींद से जागकर बगीचे की बाउंड्रीवाल का निर्माण शीघ्र करवायें अन्यथा शिवसेना व्दारा श्रृद्धालुओं के साथ उग्र आंदोलन करने पर मजबूर होना पडेगा जिसकी सारी जुम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी ज्ञापन में शिवसेना जिला सचिव करण लखौरे,अधिवक्ता रजत सोहनी,विष्णु अग्रवाल, नरसिम्हा सुगत,हरसूद विधानसभा प्रमुख सत्यम सोनी, राजेश तिवारी, चंपालाल सेन, निहाल घेरले, पिंटू जत्थाप, प्रतापराज उईके, शिवसेनिक उपस्थित रहे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!