ताज़ा ख़बरें

जीपीएम अर्चना पोर्ते बनी आदिवासी कांग्रेस की राष्ट्रीय समन्वयक, संगठन में खुशी की लहर

आदिवासी समाज की सशक्त आवाज़ और कांग्रेस की सक्रिय नेत्री अर्चना पोर्ते को अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय समन्वयक नियुक्त किया गया है। इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के मिलने से न केवल संगठन में बल्कि समर्थकों और आदिवासी समाज में भी उत्साह और खुशी का माहौल है।

अर्चना पोर्ते का नाम लंबे समय से आदिवासी अधिकारों, सामाजिक न्याय और संगठनात्मक मजबूती के लिए जमीनी स्तर पर किए गए कार्यों के लिए जाना जाता है। उन्होंने पार्टी के प्रति निष्ठा और निरंतर सक्रियता से यह मुकाम हासिल किया है। उनकी नियुक्ति को कांग्रेस नेतृत्व द्वारा आदिवासी समाज को और अधिक मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

 

अर्चना पोर्ते के पिता स्वर्गीय भंवर सिंह पोर्ते एक प्रतिष्ठित सामाजिक व्यक्ति थे जिन्होंने आदिवासी विकास परिषद गठन कर रही आदिवासियों केअधिकार की आवाज बने वे अविभाजित मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री व राज्य मंत्री रहकरअपने जीवनकाल में समाजसेवा और आदिवासी हितों के लिए सक्रिय रहे। जिस कारण से पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी उन्हें पसंद किया करते थे और आदिवासी मामले के विषय में जब भी बात आती थी तो उनको बुलाकर उनसे पूछा करते थेउनकी सादगी, संघर्ष और सामाजिक चेतना का प्रभाव अर्चना पोर्ते के राजनीतिक और सामाजिक जीवन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। पिता के संस्कारों को आगे बढ़ाते हुए अर्चना ने आदिवासी समाज की समस्याओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।

 

राष्ट्रीय समन्वयक के रूप में अर्चना पोर्ते की जिम्मेदारी देशभर में आदिवासी कांग्रेस संगठन को मजबूत करना, राज्य इकाइयों के बीच समन्वय स्थापित करना तथा आदिवासी समाज की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और संवैधानिक अधिकारों से जुड़े मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठाना होगा।

 

उनकी नियुक्ति पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव मरवाही के पूर्व विधायक के के धरु जिला कांग्रेस की अध्यक्ष गजमाती भानु पंकज तिवारी कार्यकर्ताओं और आदिवासी संगठनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सभी को विश्वास है कि अर्चना पोर्ते के नेतृत्व में आदिवासी कांग्रेस नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगी और आदिवासी समाज की आवाज़ और अधिक मजबूती से राष्ट्रीय स्तर पर गूंजेगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!