ताज़ा ख़बरें

दादाजी धाम पर बनने वाले संगमरमर के मंदिर का मॉडल कार्यालय में रखा गया।

खास खबर

दादाजी धाम पर बनने वाले संगमरमर के मंदिर का मॉडल कार्यालय में रखा गया।

टेंडर कार्रवाई के पश्चात मंदिर निर्माण को मिलेगी गति।

खंडवा। दादाजी महाराज के आशीर्वाद से दादाजी धाम पर संगमरमर के मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। आपसी समन्वय के साथ दादाजी धाम मंदिर निर्माण समिति की लगातार बैठकों के पश्चात मंदिर निर्माण के नक्शे को मंजूरी मिलने के पश्चात कार्यवाही आगे चल रही है, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि विगत दिनों मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों द्वारा मकराना व अन्य स्थानों पर जाकर संगमरमर के पत्थर का निरीक्षण किया गया एवं मंदिर में जो डेड नंबर संगमरमर का पत्थर लगना है उसे बारीकी से खदानों एवं जो निर्मित मंदिर है उनमें देखा गया। मंदिर निर्माण समिति द्वारा जो नक्शा मंदिर को लेकर फाइनल हुआ है उसका मॉडल जो इंजीनियर वीरेंद्र त्रिवेदी द्वारा तैयार करवाया गया मंगलवार को दादाजी धाम कार्यालय में जिला कलेक्टर वृषव गुप्ता, राकेश बंसल और रोचक नागोरी की उपस्थिति में रखा गया। उल्लेखनीय की निर्माण समिति द्वारा मंदिर की पिलींथ को लेकर टेंडर आयोजित किए गए हैं,जिसकी तारीख 22 दिसंबर है। टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने पर दादाजी धाम पर मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!