
दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान के द्वितीय चरण हेतु प्रशिक्षण दिया गया
—
खण्डवा
#दुग्ध_समृद्धि_सम्पर्क_अभियान के द्वितीय चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को एस एन कॉलेज खंडवा में आयोजित किया गया। पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डॉ. हेमन्त शाह ने बताया कि ‘‘दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान‘‘ का द्वितीय चरण दिसम्बर माह में प्रारंभ होना प्रस्तावित है, जिसमें जिले के 711 ग्रामों के 5 से 9 गौवंश तथा भैंसवंश रखने वाले कुल 16056 पशुपालकों के घर जाकर प्रशिक्षित विभागीय अमले द्वारा गृह भेंट की जाएगी। इस अभियान के सम्बंध में जिले के प्रत्येक विकासखण्ड तथा जिला स्तर से मास्टर ट्रेनर्स को राज्य पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान भोपाल द्वारा प्रशिक्षित किया जा चुका है। अभियान के द्वितीय चरण के लिए मैदानी अमले का प्रशिक्षण जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किया जाना है। ‘‘दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान‘‘ के सम्बंध में शुक्रवार को जिला स्तर पर मल्टी मॉडल एवं गतिविधि आधारित प्रशिक्षण विभागीय अमले को दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान 30-30 के समूह में प्रशिक्षणार्थीयों को विभाजित कर समूह चर्चा एवं गतिविधियां कराई गईं। इस अवसर पर जिले के उपसंचालक डॉ. हेमन्त शाह अतिरिक्त उपसंचालक डॉ. ए.के. पटेरिया वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. नीरज कुमुद उपस्थित थे। मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉ. कड़वा चौहान, डॉ. दिनेश पिपले, डॉ. सुषमा शैलू, डॉ. निलेश आर्य एवं अन्य ने अपनी सेवाएं दीं












