उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंमेरठ

हस्तिनापुर में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़: ईख के खेत से 3 गिरफ्तार


हस्तिनापुर में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़: ईख के खेत से 3 गिरफ्तार

हस्तिनापुर थाना पुलिस ने विशेष अभियान समूह (एसओजी) टीम के साथ मिलकर खिम्मीपुरा गांव के जंगल में एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने यहां एक ईख (गन्ने) के खेत में छिपकर चलाई जा रही अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
गिरफ्तारी और फरार आरोपी
इस कार्रवाई के दौरान, पुलिस ने अवैध हथियार बनाने के धंधे में शामिल तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान ताज मोहम्मद (निवासी ललियाना), सोनू (निवासी खोड़दयालपुर और हाल निवासी खिम्मीपुरा), और सूरज (निवासी मकदूमपुर) के रूप में हुई है। हालांकि, गिरोह का एक अन्य सदस्य बिजेंद्र उर्फ बिंदर (निवासी खिम्मीपुरा) पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा।

बरामदगी का विवरण थाना प्रभारी शशांक द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर खेत की घेराबंदी की गई। तलाशी के दौरान, मौके से भारी मात्रा में निर्मित और अर्ध-निर्मित हथियार और उन्हें बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं।
बरामद हथियार और सामग्री:
तीन बंदूकें (315 बोर) चार तमंचे (315 बोर) एक तमंचा (312 बोर) दो अधबने तमंचे हथियार बनाने के उपकरण, जिनमें वेल्डिंग मशीन, नाल और अन्य भारी सामग्री शामिल है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि उनके पूरे नेटवर्क और हथियार बेचने के ठिकानों का पता लगाया जा सके। फरार आरोपी बिजेंद्र उर्फ बिंदर को पकड़ने के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।


 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!