
मंत्री श्री राकेश सिंह ने डुल्हार में सड़क एवं भवन निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया
—
खण्डवा//प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के #मंत्री श्री राकेश सिंह ने बुधवार को ग्राम डुल्हार में खंडवा एवं पंधाना विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने खण्डवा से डुल्हार-पंधाना के बीच 52.07 करोड़ रूपये लागत से बनने वाले 17.60 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारम्भ किया। इसके अलावा मंत्री श्री सिंह ने चिचगोहन से खेरदा के बीच 6.23 करोड़ रूपये लागत से निर्मित होने वाले 4.20 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग के निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन कर शुभारम्भ किया। उन्होंने सिरसोद से भीलखेड़ा फाटा के बीच 3.49 करोड़ रूपये लागत से निर्मित होने वाले 2.20 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग के निर्माण कार्य तथा 6.79 करोड़ रूपये लागत से निर्मित होने वाले लोक निर्माण विभाग के संभागीय कार्यालय भवन एवं 9 शासकीय आवासों के निर्माण कार्य का भी भूमिपूजन कर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, पंधाना विधायक श्रीमती छाया मोरे, खंडवा विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेडे, खंडवा महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, पंधाना की जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा काले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नागार्जुन बी गोड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण भी मौजूद थे।
पी.डब्ल्यू.डी. मंत्री श्री राकेश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होने देंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सड़कों की गुणवत्ता के संबंध में कोई भी कमी या शिकायत पाए जाने पर उसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करें। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक से सड़कों की गुणवत्ता की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। सड़कों के निर्माण के दौरान अब जल एवं पर्यावरण संरक्षण का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
पंधाना विधायक श्रीमती छाया मोरे ने खंडवा डुल्हार पंधाना रोड स्वीकृत कर, उसका निर्माण कार्य शुरू करने के लिए लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बन जाने से खंडवा से बुरहानपुर और पंधाना जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। खंडवा विधायक श्रीमती कंचन तन्वे ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यकाल में विकास कार्यों में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं से समाज के सभी वर्गों को लाभ मिला है, और नागरिकों के जीवन में खुशहाली आई है।











