ताज़ा ख़बरें

जल संरक्षण में सराहनीय कार्य के लिए कलेक्टर श्री गुप्ता का किया सम्मान

खास खबर

जल संरक्षण में सराहनीय कार्य के लिए कलेक्टर श्री गुप्ता का किया सम्मान

खण्डवा//जल संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर खंडवा जिला पूरे देश में प्रथम आया है। इसके लिए गत दिनों कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा नई दिल्ली में तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भोपाल में सम्मानित किया गया।
खण्डवा जिले में जल संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए शहर काजी सैयद निसार अली की अध्यक्षता में सोमवार को इमली पुरा के ख्वाजा गरीब नवाज कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम श्री ऋषि कुमार सिंघई एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्री बजरंग बहादुर भी मौजूद थे। कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कहा कि हमारे आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए आज जल संरक्षण के लिए प्रयास करना जरूरी है। यह कार्य हम सभी को मिलकर करना होगा। उन्होंने सभी से अपने अपने मकानों की पक्की छतों पर रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने की अपील भी की।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!