चौमहला/झालावाड़ (आबिद मंसूरी)
झालावाड़ जिले के चौमहला ग्राम पंचायत परिसर में निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर 
कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत रविवार को ग्राम पंचायत चौमहला में एसआईआर कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची गहन परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया जिन मतदाताओं ने अभी तक फार्म नहीं भरे हैं उन मतदाताओं से अपील की गई कि ग्राम पंचायत परिसर में फार्म भर कर जमा करे BLO द्वारा मतदाताओं के नाम फार्म भरे गए संशोधन,नाम जोड़ना व फार्म का सत्यापन किया मतदाताओं के द्वारा गलत फार्म भरने पर सही तरीके से फार्म भरा गया नगर वासियों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
चौमहला के सभी BLO पंचायत परिसर में मौजूद रहे इस दौरान गंगधार तहसीलदार गणेश खंगार भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक गायरी, अशोक भंडारी,भव्य गुप्ता,बीएलओ, वार्ड पंच, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे l


