
गंगधार/झालावाड़ (आबिद मंसूरी)
झालावाड़ जिले के गंगधार में स्वर्गीय श्री कांता बाई नीमा की पुण्य तिथि पर आई कैंप लगाया गया
नीमा परिवार की ओर से पूर्व सरपंच राजेश जी नीमा की माता जी स्वर्गीय श्री कांता बाई नीमा जी की पुण्य तिथि पर आई कैंप लगाया गया जिसमें पधारे अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कैंप की विधिवत शुरुआत की गई 122 मरीज जांच के लिए आए
जिसमें से 45 को ऑपरेशन के लिए उदयपुर ले जाया गया इस दौरान
भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार गायरी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जगदीश भावसार, पूर्व मंडल अध्यक्ष गौतम जैन,पूर्व सरपंच राजेश नीमा, सरपंच प्रतिनिधि कालू सिंह, भगवान सिंह, आदित्य कटारिया, मनीष मिश्रा, दिलीप मोरी, बंसीलाल राठौर, महावीर दास बैरागी, श्याम दास बैरागी, सोनू शर्मा, भूपेंद्र सिंह, कुमोद शर्मा, दशरथ नंदन पांडे,मौजूद रहे l

