ताज़ा ख़बरें

*24 नवंबर को होगा कवि कला संगम व्दारा चौरे स्मृति सम्मान‌ समारोह*

*नन्दिनी गावशिन्दे, सुनीता जोशी, संतोष चौरे "चुभन" होगे सम्मानित*

*24 नवंबर को होगा कवि कला संगम व्दारा चौरे स्मृति सम्मान‌ समारोह*

*नन्दिनी गावशिन्दे, सुनीता जोशी, संतोष चौरे “चुभन” होगे सम्मानित*

खंडवा। साहित्य सर्जनों के लिए साहित्य परिवार कवि कला संगम (ककस) व्दारा वर्ष 2025-26 के लिए ज्योति चौरे सम्मान, अमृतलाल चौरे सम्मान एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में भागवत चौरे स्मृति सम्मान का भव्य गरिमामय आयोजन सोमवार 24 नवम्बर को होगा। सम्मानित होने वाले साहित्य मनीषियों के नामों की घोषणा चयन समिति व्दारा कर दी गयी हैं। यह जानकारी देते हुए ककस प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि ककस परिवार के नवें वर्ष के इस सम्मान समारोह पर दिए जाने वाले सम्मानों की घोषणा चयन समिति सचिव नितेश चौरे एवं संस्थापक सुनील चौरे उपमन्यु के द्वारा की गई। जिसमें ज्योति चौरे स्मृति सम्मान गीत गायिका नन्दिनी गावशिन्दे, श्रीमती भानु चौरे स्मृति सम्मान भजन गायिका सुनीता जोशी एवं अमृतलाल चौरे स्मृति सम्मान वीर रस के देशभक्त कवि संतोष चौरे “चुभन” को अनेक साहित्यकारों एवं गणमान्यजनों की विशेष मौजूदगी में स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र भेटकर सम्मानित किया जायेगा। यह कार्यक्रम एलआईजी कालोनी स्थित श्री गुरु गोविंदसिंह उद्यान में 24 नवम्बर दोपहर 03 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित होगा। ककस परिवार व्दारा सभी साहित्य मनीषियों से आयोजन में गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाने की अपील की गयी है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!